
(कोरबा) गेवरा-दीपका क्षेत्र के प्रमुख कोल ट्रांसपोर्टर और व्यवसायी अमन बाजवा की सड़क हादसे में मौत
- 27-Sep-25 01:28 AM
- 0
- 0
कोरबा, 27 सितबंर (आरएनएस)। गेवरा-दीपका क्षेत्र के प्रमुख कोल ट्रांसपोर्टर और व्यवसायी अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह उम्र 34 तथा उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं जबकि उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमन बाजवा अपने पत्नी और बच्चों से मिलने स्र्कापियों वाहन में पंजाब जा रहे थे। उनके साथ में उनकी मां और मौसा भी थे, इसी दौरान मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर वे हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि उनकी पत्नी और बच्चे फिलहाल पंजाब में रह रहे हैं, जहां से उन्हें लाने के लिए वे रवाना हुए थे। चित्रकूट के समीप नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन और उनकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके मौसा को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...