(कोरबा) गौमाता चौंक के पास की मुख्य सड़क हुई खस्ताहाल

  • 06-Oct-25 12:00 AM

० गड्डे से बचने गलत दिशा से गुजर रहे लोगकोरबा 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा-चांपा मार्ग अंतर्गत अंचल के गौमाता चैक सीतामणी के पास बदहाल हो चुकी है। गड्ढे से बचने वाहन गलत दिशा से निकल रहे हैं। बारिश का पानी भरने से परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।मानिकपुर खदान राखड़ परिवहन में लगे मालवाहक वाहनों की भी इसी सड़क से आवाजाही होती है। इस कारण गौमाता चैक के पास सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। इमलीडुग्गू चैक से लेकर भिलाईखुर्द मोड़ तक सड़क खराब है। गौमाता चैक सीतामणी से लगभग 200 मीटर आगे मुख्य सड़क बदहाल है। बारिश का पानी भरने के बाद गड्डे को पारकर आगे निकलना मुश्किल है। गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने से कई बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं। गड्डों से बचने वाहन चालाक गलत दिशा से आवाजाही कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment