(कोरबा) चाकू से गोदकर युवक की हत्या

  • 27-Oct-23 01:23 AM

0 पुलिस ने नाबालिग सहित दो को किया गिरफ्तार
कोरबा, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा जिला पुलिस ने आरएसएस नगर वाल्मीकि आवास निवासी युवक के कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। बताया जा रहा हैं की इस खूनी वारदात की वजह त्रिकोणीय प्रेम संबंध बना। युवक को अपने ख़ास मित्र से किसी और का बातचीत करना रास नहीं आया। उसने युवती के छोटे भाई के साथ मिलकर चाकू से गोद युवक को मौत के घाट उतार दिया। उसकी लाश को नहर में फेंक दोनो फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कथित आरोपी युवक व अपचारी बालक को पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे घटित हुई थी। मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आरएसएस नगर वाल्मिकी आवास में मनीष सारथी निवास करता था। वह सोमवार की सुबह टी.पी. नगर स्थित सागर एजेंसी में काम करने गया था। जहां से शाम 6 बजे घर जाने के लिये निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन उसकी लाश कुदुरमाल़ के समीप नहर में फंसी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस को शव निरीक्षण के दौरान मनीष के गले और शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार के निशान मिले।
कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने अपनी टीम के साथ जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान कुछ अहम जानकारी उनके हाथ लगी। जिसके आधार पर पुलिस ने उरगा थानांतर्गत साजापानी निवासी को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने पूरी कहानी बयां कर दी। उसने बताया की वह एक युवती को बचपन से प्रेम करता था। युवती मनीष सारथी के साथ ही एजेंसी में काम करती थी। एक साथ काम करने के कारण युवती मनीष सारथी के करीब आ चुकी थी। इस बात की भनक लगने पर वह खफा था। वह लगातार युवक और युवती  को समझाइश देते आ रहा था। घटना के दिन वह युवती के छोटे भाई के साथ कोरबा आया हुआ था। इसी दौरान उसकी नजर मनीष सारथी के साथ घूम रही युवती पर पड़ी। वह गुस्से में आग बबूला हो गया उसने उसको मौत के घाट उतारने की योजना तैयार कर ली। योजना के मुताबिक बातचीत के बहाने महावीर नगर उद्यान के समीप बुलाया गया। जहां वाद-विवाद होने पर उसने युवक पर चाकू से कई वार कर दिए। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। उसे नहर में फेंक कर वह अपने नाबालिक साथी के साथ मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसके अलावा अपचारी बालक को भी पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक जप्त किए गए हैं। मामले में धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है।
00

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment