(कोरबा) छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद अधिकारियों की लेंगे बैठक
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 24 सितंबर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंन्द्रकांति वर्मा द्वारा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली जायेगी।इससे पूर्व अध्यक्ष द्वारा प्रात: 11 बजे सर्किट हाउस सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भेंट-चर्चा की जायेगी। आयोग के अध्यक्ष द्वारा सायं 4 बजे सर्किट हाउस सभाकक्ष में पे्रस वार्ता भी ली जायेगी।समीक्षा बैठक में षासन के अन्य पिछड़े वर्मों के हितार्थ संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं अन्य पिछड़े वर्ग के क्रिमीलेयर निर्धारण के संबंध में चर्चा की जायेगी। कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में विभागीय जानकारी 24 सितंबर तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में जमा करने और 26 सितंबर को बैठक में विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...