(कोरबा) जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आगमन हुआ कोरबा में

  • 22-Sep-25 12:00 AM

० नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजनकोरबा 22 सितंबर (आरएनएस )। जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन 21 सितंबर को कोरबा में हुआ। वे चित्रकूट से प्रस्थान कर मां भवानी मंदिर, दर्री डेम पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत एवं आरती के साथ अभिनंदन किया गया।22 सितंबर से 30 सितंबर तक भवानी मंदिर परिसर में नव निर्मित भव्य मानस मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मानस मंदिर में माता कौशल्या की गोद में शिशु रूप में विराजमान प्रभु श्रीराम की दिव्य प्रतिमा स्थापित है। इसी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण हेतु यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।विशेष कार्यक्रम22 सितंबर को मां सर्वमंगला मंदिर में पूजन-अर्चन के पश्चात प्रात: 11 बजे विशाल कार व बाइक रैली निकलेगी, जो पावरहाउस रोड, टीपीनगर चैक, सीएसईबी चैक होते हुए भवानी मंदिर पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक दिव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा, जो प्रतिदिन इसी समय चलेगी।कथा का क्रम22 सितंबर - श्रीराम कथा की महिमा23 सितंबर - भगवान शिव विवाह प्रसंग24 सितंबर - श्रीराम जन्मोत्सव25 सितंबर - बाल लीलाएं26 सितंबर - श्रीराम-सीता विवाह27 सितंबर - श्रीराम-केवट प्रसंग28 सितंबर - श्रीराम-भरत मिलाप29 सितंबर - श्रीराम-सबरी प्रसंग30 सितंबर - श्रीराम राज्याभिषेक एवं कथा का समापनजगतगुरु रामभद्राचार्य जी, जो बाल्यकाल से नेत्रहीन हैं, फिर भी अपनी साधना और ज्ञान से न केवल सभी धर्मग्रंथों के अध्येता हैं, बल्कि अनेक ग्रंथों की रचना भी की है। रामजन्मभूमि प्रकरण में प्रस्तुत किए गए उनके धार्मिक और ऐतिहासिक प्रमाणों ने सर्वोच्च न्यायालय को भी प्रभावित किया था। भक्तों में इस आयोजन को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है। मां भवानी मंदिर परिसर रामभक्ति के दिव्य रंग में रंगने को तैयार है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment