(कोरबा) जगराता..गरबा की धूम, षष्ठी पूजा के साथ देवी दरबारों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

  • 28-Sep-25 12:59 PM

0 नवरात्र पर विशेष वातावरण
कोरबा, 28 सितंबर (आरएनएस)। क्वांर नवरात्र पर जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों के साथ-साथ अब पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमकर उमड़ रही है। दर्शन-पूजन का सिलसिला यहां पर अपने चरम पर है।
कोरबा में ऐतिहासिक मंदिर के साथ-साथ सैकड़ों वर्ष पुराने कई मंदिर स्थित हैं जहां पर लंबे समय से श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज होती रही है। नवरात्र के सीजन में यह संख्या और ज्यादा बढ़ गई है। 22 सितंबर को आश्विर शुक्ल पक्ष से नवरात्र पर्व प्रारंभ हुआ तब से लेकर अब तक जिले की देवी मंदिरों में लाखों की संख्या में दर्शनार्थियों ने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
कोरबा के ऐतिहासिक महिषासुर मर्दिनी मंदिर चैतुरगढ़ में कठिन चढ़ाई के बावजूद श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी उपस्थिति बताती है कि लोगों को शक्ति की उपासना को लेकर उत्साह है। यह मंदिर कल्चुरी काल में नवमी सदी में तत्कालीन राजाओं ने बनवाया था। विरासतकालीन अनेक ग्रामों के लोगों की अधिष्ठात्री देवी कालांतर में बड़े वर्ग के लिए आराध्य हुए।
इसी तरह कोरबा जिले के कोरबा ब्लॉक में कछार पंचायत के अंतर्गत देवी कोसगई का मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जिसे भारतीय पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में लिया है। प्राचीन कीले के अवशेष यहां की ऐतिहासिकता को दर्शाते हैं। चारदीवारी से घिरे छोटे से स्थान पर देवी विराजित हैं और खासबात यह है कि आसपास का पूरा इलाका खुले आसमान के नीचे है। लोग बताते हैं कि यहां आवरण बनाने की कोशिश की गई लेकिन असफल रही। तब से मान लिया गया कि देवी को स्वछंद वातावरण पसंद है।
कोरबा जिले के मड़वारानी, सर्वमंगला, वैष्णो दरबार, सिद्धिदात्री मंदिर देवपहरी, कंकालीन मंदिर, दीपेश्वरी मंदिर दीपका और वंसरा देवी के मंदिरों में नवरात्र पर गजब का माहौल है। यहां कोरबा जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से लोगों की पहुंच हो रही है।
नवरात्र पर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ कस्बों में जगराता में कलाकारों के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जा रही है। पिछली रात शारदा विहार में अग्रवाल बंधुओं के समूह ने जगराता किया। उनके भक्ति गीतों पर लोग थिरकने को मजबूर हुए। उधर कोरबा के पाटीदार भवन, जलाराम मंदिर में गरबा की प्रस्तुति गजब की है। इसका आकर्षण अलग छाप छोड़ रहा है। इसके साथ ही आरपी नगर, एमपी नगर, शिवाजी नगर, सीएसईबी कालोनी, सुभाष ब्लॉक, रामलीला मैदान मुड़ापार, एसबीएस कालोनी, सीतामणी सहित बालकोनगर, दर्री, दीपका, बांकीमोंगरा और कुसमुंडा में भी गरबा के रंग छाए हुए हैं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment