(कोरबा) जायसवाल और कंवर समाज को जमीन आवंटित मामले में अधिकारियों को करना पड़ा माथापच्ची

  • 09-Oct-25 12:00 AM

कोरबा-कटघोरा 09 अक्टूबर (आरएनएस)। जायसवाल और कंवर समाज को जमीन आवंटित करने को लेकर शुरू हुए विवाद ने कटघोरा में इस कदर टेंशन बढ़ाई कि अधिकारियों को माथापच्ची करने मजबूर होना पड़ा। मामला जिले से नियंत्रित नहीं हुआ तो एक धड़े ने रायपुर की दौड़ लगा दी। गतिरोध को टालने के लिए वैकल्पिक तरीका अपनाया गया है। सर्वमान्य हल निकालने और सामाजिक स्तर पर बडा संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज कटघोरा लगभग तय है। प्रशासन के अधिकारियों ने कटघोरा में चकचकवा क्षेत्र पहुंचकर निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी दिए।कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, अपर कलेक्टर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतीश ठाकुर, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, प्रभारी एसडीओपी डीके सिंह, तहसीलदार पोड़ी, तहसीलदार कटघोरा और नगर निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ने बुधवार को कटघोरा पहुंचकर चकचकवा बायपास तिराहे का निरीक्षण किया। जिस तरह की जानकारी मिली है उसमें बताया गया कि अंतत: कंवर समाज को यह जमीन दी जानी तय की गई। एक प्रतिमा का अनावरण यहां पर मुख्यमंत्री के हाथों होना है। बताया गया कि कंवर समाज के लिए 25 वर्ष पहले सरकार ने कटघोरा में कोई एक जगह उसकी मांग पर जमीन देने की घोषणा की थी। समाज का दावा है कि वह जगह यही है। हालांकि इसे लेकर दावे दूसरे भी हैं।याद रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते वर्ष कटघोरा में जायसवाल समाज द्वारा आयोजित सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर उनकी मांग को स्वीकार किया और सहस्त्रबाहु के नाम पर चैराहा पर प्रतिमा स्थापना की घोषणा की थी। जायसवाल समाज ने इसके लिए चकचकवा तिराहे पर दावा ठोका और कामकाज की कोशिश की। इसी को लेेकर टकराव की स्थिति निर्मित हुई। इस मामले में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल सहित अपर कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में निर्माण कार्य रूकवा दिया गया। घटनाक्रम को लेकर जायसवाल एवं कंवर समाज के कुछ लोगों ने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से भेंट की, जिसके बाद कंवर समाज द्वारा यथास्थिति का आश्वासन दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment