(कोरबा) जिला पंचायत में हुई सामान्य सभा बैठक, विभागीय योजनाओं की समीक्षा

  • 30-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 30 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 44 के तहत जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने की तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति रही।सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग कोरबाध्कटघोरा के कार्यों एवं केम्पा मद से संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग तथा शिक्षा विभाग की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की योजनाओं और प्रगति की जानकारी सदन को दी।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment