(कोरबा) जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • 11-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 11 जुलाई (आरएनएस)। जिले में 25वीं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का आयोजन सेंट्रल वर्कशॉप एस ई सी एल फुटबॉल मैदान कोरबा मेंसंपन्न हुआ, जिसमें सब जूनियर बालक 15वर्ष में एम जी एम बालको कोरबा विजेता रहे। जूनियर बालक 17वर्ष में एम जी एम बालको कोरबा विजेता तथा सेजस बांकीमोंगरा कटघोरा उपविजेता रहे। 17वर्ष बालिका सेजस सिंघिया पोंडीउपरोडा विजेता रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय, के आर टंडन क्रीड़ा खंड कोरबा के मार्गदर्शन में तथा संयोजक प्राचार्य मनोज बारिक गाटलिव, श्रीमती कल्पना मिश्रा, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक कृष्ण गढ़वाल, संदीप गौरहा, श्रीमती सावित्री डड़सेना, विशाल दुबे, देवेन्द्र महतो, सनत कालेलकर, नवल किशोर उपाध्याय, स्वेता चैधरी, आर एल भारद्वाज, देवा मौर्या, अनिष टोप्पो, योगेश वैष्णव आदि व्यायाम शिक्षक एवं खेल प्रभारियों एवं नीता सारथी, मनीष कुमार (स्वास्थ्य विभाग), श्री दीनू पटेल एवं रामपाल साहू खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment