(कोरबा) जीवनदायिनी हसदेव के संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प

  • 06-Oct-25 12:00 AM

० आश्विन पूर्णिमा पर होगा संकल्प सभा एवं हसदेव आरती का आयोजनकोरबा 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी के संरक्षण, स्वच्छता एवं तट सौंदर्यीकरण को लेकर निरंतर कार्य कर रही नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा आगामी 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को आश्विन पूर्णिमा के पावन अवसर पर संकल्प सभा एवं हसदेव आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कोरबा स्थित माँ सर्वमंगला घाट पर दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। समिति पिछले कई वर्षों से हसदेव नदी, उसकी सहायक नदियों और अन्य जल स्रोतों को प्रदूषण से मुक्त करने, जनजागरूकता फैलाने और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों को जाग्रत करने हेतु प्रत्येक मास की पूर्णिमा पर हसदेव आरती का आयोजन करती आ रही है।इस विशेष आयोजन में स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम, केन्दई की साध्वी गिरिजेश नंदनी जी तथा श्री हरिहर क्षेत्र केदार, मदकू द्वीप के संत श्री रामरूपदास महात्यागी जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत शामिल होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल तथा नगर पंचायत छुरी की अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन उपस्थित रहेंगे।समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस पुनीत अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर हसदेव नदी के संरक्षण का संकल्प लें और आरती में सहभागी बनकर आध्यात्मिक व पर्यावरणीय चेतना का अनुभव करें। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करता है, बल्कि जनमानस को जल संरक्षण और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व का बोध भी कराता है। समिति का यह प्रयास हसदेव को निर्मल, स्वच्छ और चिरस्थायी बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment