(कोरबा) जुआ खेलते 5 जुआडिय़ों को पकड़ा गया

  • 03-Nov-23 10:55 AM

कोरबा, 03 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस प्रशासन ने किसी भी अपनी घटना से निपटने के लिए चौकसी बरतनी शुरू कर दी है इसी क्रम में उरगा पुलिस ने जुआ खेलते पांच जारी को धर दबोचा है गिरफ्तार आरोपियों में
01. नीरज दास पिता लक्ष्मण उम्र 22 वर्ष सा. अमरैयापारा भोजपुर चारा थाना चाम्पा
2.  मनीष दास मंहत पिता दुर्गादास उम्र 30 सा. भोजपुर थाना  चाम्पा
03. दिलचंद देवांगन पिता सुनाउ राम उम्र 31 वर्ष सा. संजय नगर चाम्पा
04. मोहन साहू पिता स्व. भुवनेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष सा. त्रिमूर्ति टाकिज के पास चाम्पा
05. विकास गोड पिता भन्नू गोड़ उम्र 32 वर्ष  सा. त्रिमूर्ति टॉकीज के पास चाम्पा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत उरगा चाम्पा बॉर्डर के पास चाम्पा के लोग जगह बदल बदल के जुआ खेल रहे हैं। दिनांक 02.11.23 को कोथारी के पास तिलाई भाटा के जंगल में जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना उरगा और साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम बनाकर तिलाई भाटा जंगल में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 05 जुआडि़ओ को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास से एक नग त्रिपाल,52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाइल फोन, 05 नग मोटरसाइकिल, नगदी रकम 6490/- उनके पास से मिला। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।
त्रिपाठी
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment