(कोरबा) ट्रेलर और बोलेरो में टक्कर, दो सगे भाई की मौत
- 01-Oct-23 12:55 PM
- 0
- 0
कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर आज सुबह तानाखार पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रेलर और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो चला रहे युवक और साथ बैठे उसके भाई की मौके पर मौत हो गई।
दूसरी ओर ट्रेलर की चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा व बांगो थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां मृतको के शव क्षतिग्रस्त बोलेरो में फंसे हुए थे। पुलिस और डायल 112 की टीम ने रेस्क्यू करते हुए शवों को बाहर निकाला। तब मृतकों की शिनाख्त भरतपुर जनकपुर निवासी ज्ञान दुबे व प्रेम दुबे के रूप में हुई है जो सगे भाई थे। वे अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे। कटघोरा पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...