(कोरबा) ठगी के आरोप में पति, पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

  • 21-Nov-24 12:00 AM

कोरबा, 21 नवम्बर (आरएनएस)। कारोबार में 75 लाख रुपए की बेइमानी करने में एनटीपीसी के अफसर समेत उनकी पत्नी और बेटे को जेल की हवा खानी पड़ी है। इन लोगों ने गेंहू कारोबारी को धमकाया था कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जहां चाहो वहां शिकायत करो, पैसा तो नहीं देंगे। पूरे परिवार को पुलिस ने कोरबा (छत्तीसगढ़) से दबोचा है। विनयनगर सेक्टर 4 (बहोड़ापुर) निवासी गिरीश मित्तल कारोबारी है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी अनिल पालीवाल, उनकी पत्नी रेखा पालीवाल और बेटे हर्ष पालीवाल निवासी कोरबा ने गेंहू कारोबार में धोखा देकर 75 लाख 74 हजार 186 रुपए ठगे हैं। गिरीश के मुताबिक मित्तल ट्रेडर्स के नाम से उनका कारोबार है। पिछले साल रेखा और हर्ष पालीवाल ने उनसे संपर्क कमीशन पर कारोबार की बात की थी। फिर अनिल, रेखा और हर्ष ने दो ट्रक गेहूं का सौदा किया था। इन लोगों ने कहा था हर महीने 250 टन गेंहू सप्लाई करो तो उसके बदले 50 पैसे प्रतिकिलो का कमीशन देंगे और भुगतान 20 दिन में करेंगे। कारोबार में मुनाफा तो वह राजी हो गए।खुद को बताया बड़ा अफसरगिरीश के मुताबिक अनिल पालीवाल ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह एनटीपीसी में अफसर हैं। किसी बात की चिंता मत करना। कोई भी परेशानी आएगी तो वह संभालेंगे। जरुरत पडने पर पूरा पैसा सात दिन में चुकाएंगे। उनकी बातों में आकर लगातार गेंहू भेजते रहे। अभी तक 1850 मैट्रिक गेंहू भेज चुके हैं। उसके एवज में पालीवाल परिवार ने सिर्फ 27 लाख 21 हजार 350 रुपए भुगतान किया है। कुछ समय पहले इन लोगों ने एफसीआइ से सप्लाई का ठेका मिलने पर 15 लाख रुपया लिया है। उसके बाद संपर्क बंद कर दिया। जब भुगतान की बात तो पालीवाल परिवार टालमटोल करता रहा।कोरबा आकर पैसा मांगागिरीश का कहना है कि अनिल और उनके परिवार से 75 लाख 74 हजार 186 रुपये की रकम वसूलने के लिए वह पत्नी सहित कोरबा तक गए। लेकिन अनिल और पत्नी, बेटे ने साफ बोल दिया राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सबसे शिकायत करो हमसे पैसा मत मांगो। तब पुलिस से शिकायत की थी। आरोपी परिवार गिरफ्तार, जेल भेजाजितेन्द्र तोमर, बहोडापुर थाना टीआई ने बताया है कि गेंहू कारोबार में ठगी करने के आरोपी को उसकी पत्नी और बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों को जेल भेजा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment