(कोरबा) डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन की सेवा समाप्त

  • 20-Sep-25 12:00 AM

० सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जारी किया आदेशकोरबा 20 सितंबर (आरएनएस )। 3 करोड़ 83 लाख 28 हजार के स्वीकृत 34 निर्माण कार्यों की मूल नस्ती एवं दस्तावेज कार्यालय से उपलब्ध नहीं होने के मामले में सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने आदेश जारी कर डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) कुश देवांगन की सेवा समाप्त कर दी है।गौरतलब है कि कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा द्वारा जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत विभागीय छात्रावास और आश्रमों में निर्माण, नवीनीकरण और अन्य कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मदान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021 -22 में 4 फर्मों मे. श्री साईं ट्रेडर्स पॉलीवाल बुक डिपो, बालाजी मंदिर रोड ,आईटीआई चैक रामपुर कोरबा,मे. श्री साईं कृपा बिल्डर्स मंगल भवन,बाजार चैक छुरी ,मे .एस.एस. ए .कंस्ट्रक्शन ,मेन रोड चैतमा ,साजाबहरी एवं मे .बालाजी इन्फ्रास्ट्रक्चर ,वार्ड नं.6 जायसवाल हाउस ,राजीव नगर कटघोरा को आश्रम छात्रावासों में लघु निर्माण, नवीनीकरण और अन्य कार्यों से संबंधित कुल 34 कार्यों के लिए 3 करोड़ 83 लाख 28 हजार की स्वीकृति दी गई थी। श्री साईं ट्रेडर्स पॉलीवाल बुक डिपो, बालाजी मंदिर रोड ,आईटीआई चैक रामपुर को 9 कार्य के लिए 73 लाख 28 हजार ,मे. श्री साईं कृपा बिल्डर्स मंगल भवन बाजार चैक छुरी को 9 कार्यों के लिए 1 करोड़ 14 लाख ,मे .एस.एस.ए .कंस्ट्रक्शन ,मेन रोड चैतमा ,साजाबहरी कोरबा को 6 कार्यों के लिए 49 लाख एवं मे .बालाजी इन्फ्रास्ट्रक्चर , वार्ड नं.6 जायसवाल हाउस ,राजीव नगर कटघोरा को 10 कार्यों के लिए 1 करोड़ 47 लाख की स्वीकृति दी गई थी। इन स्वीकृत कार्यों के एवज में फर्मों को कुल 2 करोड़ 90 लाख 95 हजार 904 रुपए का भुगतान भी हो गया है। इन कार्यों के निविदा अभिलेख, कार्य आदेश, प्राक्कलन, माप पुस्तिका, देयक व्हाउचर, मूल नस्ती एवं अन्य अभिलेख कार्यालय से गायब हैं। इस मामले में जिला स्तरीय संयुक्त टीम की जांच उपरांत तत्कालीन सहायक आयुक्त माया वारियर,तत्कालीन सहायक अभियंता अजीत कुमार तिग्गा ,तत्कालीन उप अभियंता राकेश वर्मा (लोनिवि संलग्न आदिवासी विकास ) मुख्य रूप से जिम्मेदार पाए गए हैं। सम्बंधितों के विरुद्ध भादंवि की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कराया गया। इस विभागीय कार्रवाई के खिलाफ सभी आरोपितों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन लगाया जो स्वीकृत हो गया है।हालांकि इस गंभीर मामले में आदिवासी विकास विभाग कोरबा के शाखा प्रभारी विकास कुमार पाण्डेय सहायक ग्रेड -3 के लिखित बयान के आधार पर नस्ती गुम होने में संलिप्तता पाए जाने सिविल लाइन आईटीआई रामपुर में एफआईआर दर्ज कराए जाने के उपरांत 27.08.2024 को एकजाई संविदा वेतनमान पर एक वर्ष के लिए नियुक्त संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन की 22 .07.2025 को एक वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने के पश्चात विभाग ने सेवाओं में विस्तार न करते हुए सेवा समाप्त कर दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment