(कोरबा) डिपरापारा क्षेत्र के किसानों के खेत में पानी ले जाने के लिए विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया भूमिपूजन

  • 20-Jan-25 12:00 AM

कोरबा, 20 इजनवरी (आरएनएस)। कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत मुरली में बांध निर्माण के 55 साल बाद डिपरापारा क्षेत्र के गरीब किसानों के खेत में पानी ले जाने के लिए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन किया। जिसमें जैविक किसान सहकारी समिति के मुख्य समन्वयक के प्रयास से 2 करोड़ 50 लाख के स्वीकृति के साथ सलिहापारा नहर के मिट्टी सफाई के साथ नहर के पक्कीकरण के साथ शाखा बांध निर्माण का भूमिपूजन विधायक श्री पटेल ने किया।इस भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य समन्वयक विनोद शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, सांई मन्नू राठौर, जयपाल कंवर, गोवर्धन पटेल, गम्मत राम, फिरत राम जगत, डॉ. ठाकुर, विभाग के अधिकारी, एसडीओ, कमलेश तिवारी, रियाज खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment