
(कोरबा) तनेरा सर्किल में हाथियों का उत्पात जारी, फिर रौंदी फसल
- 28-Sep-25 12:58 PM
- 0
- 0
कोरबा, 28 सितंबर (आरएनएस)। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा सर्किल में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। तीन झुंडों में बंटे हाथियों ने बीती रात क्षेत्र में चैतरफा उत्पात मचाते हुए गौरेलाडांड, तनेरा समेत अन्य गांवों में 15 किसानों की फसल को या तो रौंद दिया या पूरी तरह चट कर दिया है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही उनकी मेहनतों पर भी पानी फिर गया है। हाथियों का दल क्षेत्र में कई दिनों से डेरा डाला हुआ है।
पहले क्षेत्र में मौजूद 54 हाथी एक साथ विचरण कर रहे थे लेकिन दो दिनों से तीन झंडों में बंट गए हैं और लगातार उत्पात मचा रहे हैं। एक झुंड में हाथियों की संख्या 41 है जबकि दो अन्य झुंडों में क्रमशरू 11 व दो हाथी हैं। इनमें दो दंतैल हाथी झंड के किनारे-किनारे विचरण कर रहे हैं। ये हाथी बीती रात खेतों में उत्पात मचाने के बाद गौरेलाडांड स्थित नाला के पास पहुंच गए हैं जबकि 41 हाथियों का दल इसी गांव के जंगल में विचरणरत हैं। 11 हाथियों ने लंपटपहाड़ का रूख कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों की निगरानी विभाग द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे व मैदानी अमले के जरिए कराई जा रही है। हाथियों को गांव के निकट पहुंचने की सूचना मिलते ही अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेडने की कार्यवाही कर देता है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...