(कोरबा) तालाब में डूबने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

  • 23-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 23 सितंबर (आरएनएस )। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा सागर तालाब में कल सुबह एक व्यक्ति की तैरती हुई बॉडी देखी गई। मृतक की पहचान कटघोरा निवासी जुगल अग्रवाल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुबह नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब सुबह तालाब में लोगों ने एक शव को पानी में तैरते देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने तत्काल शव को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस बीच, घटना की जानकारी फैलते ही तालाब किनारे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment