(कोरबा) तिलकेजा में उपद्रवियों ने इक्को वाहन व दो बाइक को किया आग के हवाले

  • 26-Sep-25 12:00 AM

कोरबा,26 सितंबर (आरएनएस )। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात उपद्रवियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आधी रात करीब 2 बजे अज्ञात लोगों ने एक इक्को वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगे।घटना के समय पूरा गांव नींद में था, लेकिन अचानक उठी लपटों और धुएं ने ग्रामीणों को जगा दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। पीडि़त वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) ने बताया कि इस आगजनी में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि यह वारदात गांव में दहशत फैलाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment