(कोरबा) तिलकेजा में शाखा डाकघर के कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित

  • 01-Oct-23 12:43 PM

कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। उप संभाग कोरबा के अंतर्गत शाखा डाकघर के कर्मचारियों को व्यवसाय बढ़ाने हेतु सामुदायिक भवन तिलकेजा में प्रशिक्षण दिया गया। उप डाकघर भैसमा, बाराद्वार, मानिकपुर कॉलरी, रजगामार व सारागांव के अंतर्गत आने वाले सभी शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल एवं जीडीएस कर्मचारियों को सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जीआर देवांगन ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
इसमें सभी से प्रश्न पूछा जा रहा एवं ऑनलाइन परीक्षा भी ली जा रही। सभी को परीक्षा पास करना अनिवार्य है। अभी वर्तमान में डाक कर्मयोगी का प्रशिक्षण युद्ध स्तर पर चल रहा है। सभी को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें सात-आठ तरह के प्रशिक्षण शामिल हैं। सभी से अलग-अलग परीक्षा लिया जा रहा है एवं सभी को अलग-अलग प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। एक भी कर्मचारी न छूटे इसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशिक्षण में डाक अधीदर्शक विक्रम सिंह सहित सभी शाखा डाकपाल, सहायक डाकपाल, जीडीएस आदि उपस्थित रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment