(कोरबा) तेज रफ्तार बूम बेरियर तोड़ते खंभे से भिड़े, एक मौत, दो घायल

  • 29-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 29 सितम्बर (आरएनएस)। वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाना तीन युवकों के लिए घातक साबित हुआ है। हादसे में एक युवक की जहां मौत हो गई वहीं दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हैं।बताया गया कि एक बाइक पर सवार होकर इनकी तेज रफ्तार बाइक रजकम्मा टोल गेट के बूम बैरियर को टक्कर मारते आगे निकल गई। रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बूम बेरियर उखड़ कर फेंका गया, इसके बाद भी बाइक की रफ्तार कम नहीं हुई और आगे जाकर अनियंत्रित होते हुए खम्भे से जा टकराई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो जबकि दो अन्य गंभीर हैं। दर्दनाक यह घटना टोल नाका के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का लाइव फुटेज सामने आया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment