(कोरबा) त्योहारों से पहले सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

  • 24-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 24 सितंबर (आरएनएस )। कोरबा में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही जर्जर सड़कों को लेकर आम जनता और व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। इसी समस्या को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।कांग्रेस नेताओं ने कहा नगर पालिक निगम क्षेत्र की सड़कें बारिश से पहले ही खराब हो चुकी थीं और अब उनकी हालत और भी खराब हो गई है। छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ ओवरलोड गाडिय़ों के लगातार चलने से ये सड़कें और भी दयनीय स्थिति में पहुँच गई हैं। इन गड्ढों वाली सड़कों पर पैदल चलना और वाहन चलाना मुश्किल हो गया है, खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरबा शहर और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। त्योहारी सीजन, जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान, इन सड़कों पर यातायात का दबाव बहुत बढ़ जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और भी ज्यादा होगा।नेताओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में कोरबा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश सोनी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल शामिल थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment