(कोरबा) थाना कुसमुण्डा ने 2 नग नया बड़ा गंज व 16 नग नया एल्युमिनियम कड़ाही जप्त किया
- 17-Oct-23 12:22 PM
- 0
- 0
कोरबा, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यवाही के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर दिनांक 16/10/2023 को प्रात: अपराध विवेचना के दौरान मनगांव में 02 व्यक्ति नया गंज एवं नया कड़ाही ले जाते दिखने पर पुलिस के द्वारा मौके पर चेक करने पर 02 नग बड़ा गंज एल्युमिनियम का एवं 16 नग कड़ाही एल्युमिनियम का मिला जिसके संबंध में बिल पूछने पर कोई बिल नही होना बताये जो उक्त गंज एवं कड़ाही चोरी का माल होने के संदेह पर मौके पर धारा 102 जा.फौ.् में अनावेदक राम कुमार बेलदार पिता बहरा बेलदार उम्र 42 वर्ष राहुल बेलदार पिता सत्तु बेलदार उम्र 20 वर्ष दोनो साकिनान तिवारीपारा डोंगरी थाना दीपका के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्त शुदा गंज एवं कड़ाही का किमत लगभग 20000 रुपये है। इश्तगासा क्रमांक 09/2023 धारा 102 जा.फौ.कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, सउनि.रफीक खान, आर 604 त्रिलोचन सागर, 608 विष्णु पाटले की भूमिका रही।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...