
(कोरबा) दमकल कर्मी मोबाइल लूटने के आरोप में पकड़ा गया
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 06 अक्टूबर (आरएनएस)। यहां एक दमकल कर्मी पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था। पुलिस ने शिकायत पश्चात कथित आरोपी दमकल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक मोबाइल दुकान संचालक को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। मामला सीएसईबी चैकी क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार पोड़ी-बहार क्षेत्र का रहने वाला एक युवक नगर सेना के अधीन दमकल कर्मी है। शनिवार शाम एक युवती स्कूटी पर सवार होकर घंटाघर से बुधवारी होते हुए सीएसईबी चैकी की ओर आ रही थी। इस दौरान वह स्कूल खड़ी कर कॉल पर बात कर रही थी। तभी पल्सर बाइक पर सवार एक युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद युवती ने तुरंत सीएसईबी चैकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया।घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें युवती के बताए हुलिए का युवक दमकल कर्मी ही निकला। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसको उसके घर से पकड़ा और पूछताछ शुरू की। उसने एक दुकान संचालक को मोबाइल बेचना बताया।इसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दमकल कर्मी मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में था और वारदात को अंजाम देने के बाद पोड़ी-बहार क्षेत्र से भागने की फिराक में था।कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि लूट के इस मामले में दमकल कर्मी और मोबाइल दुकान संचालक को आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दुकान संचालक की तलाश जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...