(कोरबा) दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय कुसमुंडा में किया गया कार्यक्रम

  • 04-Oct-23 12:00 AM

कोरबा 04 अक्टूबर (आरएनएस)। । डीएवी कुसमुण्डा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयाजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रमोहन पांडे एवं अध्यापकों द्वारा गाधी एवं शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भजन की प्रस्तुति दी। स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका कविता श्रीवास ने महात्मा गांधी के जीवन एवं कार्यों पर सारगर्भित प्रकाश डाला। कक्षा नवमी की छात्रा मृदुला तिवारी ने वीर रस से ओतप्रोत कविता का पाठन किया। आरोही ने गांधी के जीवन पर अधारित प्रश्न-मंच का संचालन किया। विद्यालय परिवार के द्वारा अध्यापकों के निर्देशन में जनजागरण हेतु छात्र.छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आयुषी आर्या एवं छात्र प्रियांशु जायसवाल ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment