(कोरबा) दर्री के पटवारी विनोद अग्रवाल लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट

  • 28-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 28 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के राजस्व विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पटवारी के अचानक लापता होने की खबर सामने आई। दर्री हल्का के पटवारी विनोद अग्रवाल रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। उनके लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने तत्काल पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।क्या है पूरा मामला?जानकारी के अनुसार, दर्री हल्का क्षेत्र में पदस्थ पटवारी विनोद अग्रवाल बुधवार (या गुरुवार-शुक्रवार, वर्तमान तिथि के अनुसार) की शाम से लापता हैं। जब देर रात तक उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया और वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों में चिंता बढ़ गई। पटवारी की पत्नी ने पुलिस थाना पहुंचकर अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पटवारी विनोद अग्रवाल अचानक बिना किसी को बताए या कोई सूचना दिए लापता हो गए हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।राजस्व विभाग में मचा हड़कंपपटवारी विनोद अग्रवाल की गुमशुदगी की खबर मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है। पटवारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत व्यक्ति का इस तरह अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।पुलिस कर रही तलाशपुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तत्काल पटवारी विनोद अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों और मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लापता होने से पहले उनका किसी से कोई विवाद हुआ था या वे किसी दबाव में थे। मामले की जांच जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment