
(कोरबा) दिन दहाड़े लूट डकैती के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 29-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा, 29 अक्टूबर (अरएनएस)। विवरण- प्रार्थी मोह0 पिरूद्दीन अंसारी पिता मोह0 निजामुद्दीन अंसारी उम्र 26 निवासी इन्द्रा नगर थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 26.10.2024 को थाना कोतवाली कोरबा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.10.2024 को दोपहर 02.00 बजे लॉ कालेज कोरबा आया था जहाँ से 03-04 बजे के बीच कालेज से अपने घर बांकीमोंगरा सुनालिया चैक से होते हुये अग्रसेन चैक रोड से बांकीमोंगरा जा रहा था कि जैसे ही महेन्द्रा वर्कशॉप के पहले सुनालिया रोड में पहुचा था कि फोन आने पर रूककर बात कर रहा था उसीसमय 02 मोटर सायकल में 03 -03 लोग बैठकर आये 03-04 लड़के मिलकर डरा धमका गाली गलौच करमेरा फोन रियलमी 09 प्रो जिसमें सिम नं. 9343668590 है तथा पाकिट से 3000 रूपये को लूट कर रहे थे तथा 02 लोग 01दृ01 मोटर सायकल को चालू कर खड़े थे जो चारो लोग लूटने के बाद अपने सहयोगियों के मोटर सायकल में बैठकर अग्रसेन चैक की ओर भाग गये। जिसमें से 01 मोटर सायकल का नंबर मै देखा हॅू जिसका नंबर सीजी 12 एसी 8790 है तथा 01 मोटर सायकल का नंबर डर के मारे नही देख पाया था जो काले रंग का पल्सर था। मेरे साथ लूटपाट करने वाले लड़को की उम्र करीबन 18 से 20 वर्ष की होगी जो आपस में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे। लड़के सभी पेन्ट शर्ट पहने लूट करने के बाद भागते समय सभी लोग धमकी दे रहे थे किसी को बताये या रिपोर्ट करोगे तो जान से मार देंगे । कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकरियों पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस. चैहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का को घटना के बारे में अवगत कराया गया । मार्गदर्शन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलाश हेतु थाना एवं सायबर टीम की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाई गई थी, कि मुखबीर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में संलिप्त 05 आरोपियों व 01 नाबालिग को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी कोरबा निरीक्षक एम. बी. पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि रामकुमार उइके, आर0 चन्द्रकांत गुप्ता, आर0 सुनील राजपूत, आर0 आलोक पाण्डेय व सायबर सेल प्रभारी उप निरी0 अजय सोनवानी, प्रआर0 राजेश कंवर, आर0 आलोक टोप्पो, आर0 डेमन ओग्रे, आर0 सुशील यादव,आर0 रितेश शर्मा, खेमराज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।
Related Articles
Comments
- No Comments...