(कोरबा) दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में पुन: परीक्षा को लेकर विवाद, छात्रा को फिर से कक्षा 7वीं दोहराने का फरमान

  • 11-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 11 जुलाई (आरएनएस)। दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कोरबा में पढऩे वाली कक्षा 7वीं की छात्रा अंशिका अग्रवाल को एक विषय में फेल होने के कारण दोबारा उसी कक्षा में पढऩे का निर्देश दिए जाने से मामला गरमा गया है। छात्रा की माता सुनीला कम्मरी ने इस फैसले के खिलाफ जिलाधीश को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।सुनीला कम्मरी द्वारा लिखे गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उनकी पुत्री अंशिका की तबीयत परीक्षा के दौरान बहुत खराब थी, जिसके चलते वह संस्कृत विषय में असफल हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल प्राचार्य से पुन: परीक्षा लेने की अपील की गई थी, लेकिन इसे सिरे से खारिज कर दिया गया।प्राचार्य की ओर से कहा गया कि छात्रा को या तो कक्षा 7वीं फिर से पढऩी होगी या फिर विद्यालय छोडऩा होगा। इस पर आपत्ति जताते हुए सुनीला कम्मरी ने जिलाधीश महोदय से आग्रह किया है कि उनकी बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे पुन: परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाए।माता का कहना है कि अंशिका एक मेधावी छात्रा है और सिर्फ स्वास्थ्य खराब होने के कारण एक विषय में पिछड़ गई है, ऐसे में उसे शिक्षा से वंचित करना न केवल अनुचित है, बल्कि उसके मानसिक विकास और भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment