(कोरबा) दीपका में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

  • 03-Oct-25 12:00 AM

कोरबा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी उद्यान, बुधवारी बाजार में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात नगर पालिका दीपका के समीप स्थित गांधी जी की प्रतिमा एवं शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज दास मानिकपुरी ने दोनों महान नेताओं के जीवन दर्शन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी जहां अहिंसा के पुजारी थे, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसानÓ का नारा देकर देश की आत्मा को जागृत किया। दोनों का स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान अतुलनीय है। मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में संघ की विचारधारा की आलोचना करते हुए उसे देश की एकता के लिए खतरा बताया। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता संकल्प की शपथ दिलाई।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर अहमद, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व एल्डरमेन केदार सिंह, वरिष्ठ नेता अफजल अली, नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी, पार्षद इस्तेखार अली, रामजय सिंह, युवा कांग्रेस जिला महासचिव भारत मिश्रा, बालेंद सिंह, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी, युवा नेता खागेश बरेठ, सांसद प्रतिनिधि सेट मसीह, फैयाज अंसारी, जुनेद अख्तर, सद्दाम शेख, सिकंदर खान, दिनेश बाल्मीकि सहित अनेक कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सभी उपस्थितजनों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गायन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का सफल संचालन तनवीर अहमद ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment