(कोरबा) दुर्घटना में युवक की मौत, हादसे के बाद सड़क में लगा जाम

  • 05-Oct-25 11:26 AM

कोरबा, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। तुमान-कटघोरा-पेंड्रा मार्ग स्थित बरबसपुर जटाशंकरी नदी पुल पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुल की रेलिंग पर खड़े संदीप यादव नामक युवक को सीमेंट से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि संदीप यादव पुल की रेलिंग के पास खड़ा था, तभी कटघोरा की ओर जा रहे सीमेंट लदे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही जटगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस हादसे के बाद सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंचे कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल करवाया। बताया गया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए तहसीलदार से चर्चा कर 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और सडक यातायात सामान्य हो गया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment