(कोरबा) देवपहरी जलप्रपात में बढ़ते जलस्तर से फंसे 5 पर्यटक, रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला

  • 08-Jul-25 06:16 AM


कोरबा, 08 जुलाई (आरएनएस)। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियों और जलप्रपातों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच कोरबा जिले के मशहूर पर्यटन स्थल देवपहरी में घुमने गए पांच पर्यटक अचानक बढ़े जलस्तर के कारण फंस गए। समय रहते रेस्क्यू टीम के पहुंचने से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, कोरबा के दो युवक और तीन युवतियां देवपहरी घूमने पहुंचे थे। तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और सभी एक स्थान पर फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। तेज बहाव के बीच राहत कार्य चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन बचाव दल ने तत्परता और सूझबूझ से सभी युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी पर्यटक पानी के तेज प्रवाह के बीच फंसे दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पर्यटकों से बारिश के मौसम में ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई हो गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment