
(कोरबा) देवेश को पढ़ाई के क्षेत्र मे प्राप्त हुई डॉक्टरेट की उपाधि, जिले का बढ़ाया गौरव
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 04 अप्रैल(आरएनएस)। कोरबा जिले के निवासी और युवा छात्र देवेश कुमार जायसवाल ने जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। देवेश कुमार जायसवाल आईआईटी मद्रास (चेन्नई) में म्ंतजीुनंाम म्दहपदममतपदह (ब्पअपस ) में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि सबसे कम समय 4 वर्ष 3 माह मे प्राप्त किये , इस दौरान वे वर्ष 2024 इटली में आयोजित 18वें वल्र्ड कान्फ्रेंस ऑन अर्थक्वेक इंजीनियरिंग (डब्ल्यूसीईई 2024) इटली में सम्मिलित हुए थे। वर्ष 2023 मे छर्मू मंसंदक शहर के ।नबासंदक मे आयोजित र्छैम्म् 2023 कान्फ्रेंस में भी शामिल हुए , डॉ. देवेश कुमार जायसवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर रजगामार से करने पश्चात् केन्द्रीय विद्यालय बाल्को से हुई है प्ज् ज्ञवतइं से ठ. ज् मबी की डिग्री और आईआईटी भुवनेश्वर (प्प्ज् ठीनइंदमेूंत ) से मास्टर (ड.ज्मबी ) की डिग्री 2020 मे प्राप्त किये।डॉ.देवेश कुमार जायसवाल एसईसीएल रजगामार से सेवानिवृत्त श्री नवधा लाल जायसवाल के छोटे पुत्र और जीवन जायसवाल, डी. के. जायसवाल रजगामार के छोटे भाई है। डॉ. देवेश कुमार जायसवाल ने अपने परिवार तथा समाज को गौरवान्वित किया है। सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने पूरे जायसवाल समाज की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर डॉ. देवेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है। वर्तमान में डॉ. देवेश कुमार जायसवाल आईआईटी मद्रास (चेन्नई) मे ही डॉक्टरेट रिसर्च असिस्टेंट के पद पर आगे की रिसर्च की तैयारी कर रहे हैं। डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के दौरान उनके मार्गदर्शक डॉ. सी. वी. आर. मुर्ति सर का सहयोग मिला।
Related Articles
Comments
- No Comments...