
(कोरबा) देश के विकास में इंजीनियरों की भूमिका रीढ़ की हड्डी जैसी – सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत
- 16-Sep-25 09:29 AM
- 0
- 0
इंजीनियर्स डे पर दीपका में हुआ भव्य समारोह, छत्तीसगढ़ी फिल्म 'ब्यूटी पार्लरवाली बहू' का पोस्टर भी किया गया विमोचित=
कोरबा,16 सितंबर (आरएनएस)। भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 165वीं जयंती के अवसर पर 15 सितम्बर 2025 को कोल इंडिया डिप्लोमा अभियंता संघ द्वारा दीपका में इंजीनियर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत रहीं। उन्होंने कहा कि देश के विकास में इंजीनियरों की भूमिका रीढ़ की हड्डी जैसी है।
उन्होंने भारत रत्न विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए कहा कि उनका योगदान सिंचाई, जलापूर्ति और जलविद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में अतुलनीय है। वे इंजीनियरों के लिए आदर्श पुरुष हैं और देश की प्रगति में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
विश्वेश्वरैया को बताया आधुनिक भारत का विश्वकर्मा
समारोह में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. देवधर महंत ने विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें "आधुनिक भारत का विश्वकर्मा", "कर्नाटक का भगीरथ" और "आधुनिक मैसूर का निर्माता" बताया। उन्होंने बताया कि विश्वेश्वरैया मैसूर राज्य के दीवान और चीफ इंजीनियर रहे, और उनके नेतृत्व में कृष्णराज सागर बांध, मैसूर सोप फैक्ट्री, मैसूर आयरन एंड स्टील वर्क्स और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर की स्थापना हुई।
विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजनों का सम्मान
कार्यक्रम में इंजीनियर देवीप्रसाद राठौर, साहित्यकार डॉ. देवधर महंत, संगीतकार अब्दुल गफ्फार, कृष्ण कुमार वैष्णव सहित कई डॉक्टरों और इंजीनियरों को शॉल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सांसद महंत द्वारा सम्मानित किया गया। अब्दुल गफ्फार के बांसुरी और सेक्सोफोन वादन ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
छत्तीसगढ़ी फिल्म "ब्यूटी पार्लरवाली बहू" का पोस्टर लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान महंत प्रोडक्शन द्वारा निर्मित की जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म "ब्यूटी पार्लरवाली बहू" के पोस्टर का विमोचन भी सांसद महंत द्वारा किया गया। फिल्म के निर्माता इंजीनियर पोषक महंत ने बताया कि यह एक बड़ी बजट की फिल्म है, जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। फिल्म की निर्देशक एवं लेखिका शारदा अमित ने बताया कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित है और इसके कुछ दृश्य 1933 में निर्मित ऐतिहासिक भुर साल पैलेस में फिल्माए जाएंगे।
कार्यक्रम के आयोजकों का सराहनीय योगदान
कार्यक्रम का सफल संचालन कोल इंडिया डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि इंजी. पोषक महंत ने किया। आयोजन को सफल बनाने में महासचिव समीर देवनाथ, सचिव संजय राठौर, संदीप मानिकपुरी, रजनीश तिवारी सहित पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...