(कोरबा) दैनिक मजदूर की सेवाएं की गई समाप्त

  • 01-Oct-25 12:00 AM

कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्राथमिक स्तर आदिवासी बालक आश्रम तुमान विकासखंड करतला में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत प्रतिपाल सिंह कंवर द्वारा शराब के नषे में ड्यूटी पर उपस्थित होने के कारण उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है।कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा द्वारा जारी पे्रस विज्ञप्ति के अनुसारप्राथमिक स्तर आदिवासी बालक आश्रम तुमान विकासखंड करतला में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत प्रतिपाल सिंह कंवर शराब का सेवन करके ड्यूटी पर उपस्थित होते हैं एवं कभी-कभी नषे की हालत में बच्चों के बिस्तर पर सोजाते हैं। उन्हें कई बार समझाईस देने के बाद भी उनके कार्यषैली में सुधार नहीं होने तथा आश्रम के बच्चों पर विपरित प्रभाव पडऩे को ध्यान में रखते हुए प्रतिपाल सिंह कंवर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment