
(कोरबा) नंदकिशोर बुधिया का निधन
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा , 03 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक हस्ती नंदकिशोर बुधिया का 89 वर्ष की आयु में बिलासपुर में निधन हो गया है। उनके निधन से बुधिया परिवार, व्यापार जगत और उनसे जुड़े लोगों में शोक की लहर छा गई है।नंदकिशोर बुधिया, स्वर्गीय अंतुलाल बुधिया के पुत्र थे, जिन्होंने व्यापारिक घराना अंतुललाल एंड संस और अंतुलाल डिस्ट्रीब्यूटर की नींव रखी। उनके परिवार में भाई सत्यनारायण बुधिया और कांत बुधिया (कोरबा), किशन बुधिया (बिलासपुर), पुत्र विमल बुधिया और संजय बुधिया(कोरबा), तथा पौत्र सिध्दार्थ, आकाश और अपूर्व बुधिया सहित भरा-पूरा परिवार है।
Related Articles
Comments
- No Comments...