
(कोरबा) नवरात्र पर्व: रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने हिंगलाजगढ़ का किया दर्शन
- 29-Sep-25 11:52 AM
- 0
- 0
0 सात शक्तिपीठों की अखंड ज्योति की गई प्रज्ज्वलित
कोरबा, 29 सितंबर (आरएनएस)। शक्ति की उपासना के सबसे बड़े पर्व आश्विन नवरात्र पर ऊर्जा का केन्द्र कोरबा चैतरफा तेज और ओज की प्राप्ति करने के लिए देवी की अराधना में लगा हुआ है। इस नवरात्र पर कोरबा जिले के हिंगलाजगढ़ की चैतरफा चर्चा भी हुई और यहां श्रद्धालुओं के रिकार्ड पहुंच ने इसे व्यापकता दी।
जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर स्थित देवपहरी गांव में पहले से ही गौमुखी सेवाधाम और सिद्धीदात्री मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा बनी हुई है। इसी वर्ष यहां शक्ति के नए केन्द्र के रूप में हिंगलाजगढ़ की स्थापना हुई। इसलिए आश्विन नवरात्र का यह पर्व क्षेत्र के लिए और भी ज्यादा विशेष हो गया। वैसे भी देवपहरी और आसपास के 40 गांवों को आधार बनाकर ग्रामीण विकास के विभिन्न सोपान पर जो प्रकल्प यहां संचालित हो रहा है, उसने लोगों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। नवनिर्मित हिंगलाजगढ़ में सिद्धीदात्री के साथ उत्तर से वैष्णव देवी, दक्षिण से कामाक्षी, पूर्व से कमाख्या, पश्चिम से कालिका और मध्यभारत से शारदा देवी की अखंड ज्योत यहां पर नवरात्र में प्रज्ज्वलित की गई। भविष्य के सपने को साकार करने के लिए इसी स्थान पर पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान जो पहले अखंड भारत का ही हिस्सा था, में स्थित हिंगलाज भवानी शक्ति पीठ के नाम से भी फिलहाल प्रतीकात्मक ज्योति यहां प्रज्ज्वलित की गई है। इसे संकल्प के रूप में यहां प्रतिष्ठित किया गया है। अब तक इन ज्योतियों के दर्शन करने के लिए 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं की पहुंच इस दूरस्थ केन्द्र में हुई है।
अनुमान है कि नवरात्र के समापन तक यह संख्या एक बड़ा रिकार्ड स्थापित करेगी।चारों दिशाओं में देवी के मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज हो रही है वहीं छत्तीसगढ़ के साथ देश के लिए ऊर्जा की उपलब्धता कराने वाले बिजली घरों में कार्यशील श्रमशक्ति अपनी मौजूदगी से बड़ा राष्ट्रीय कार्य करने में लगी हुई है। ये सभी स्थान बहुविध महत्व को दर्शाने में अपनी केन्द्रीय भूमिका को सुनिश्चित कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति में कल-कारखाने से लेकर छोटे उद्योग और दूसरी परियोजनाओं की जो भूमिका होती है, इसी के सापेक्ष शक्ति के केन्द्र भी उन्नति के मामले में अपने आप को स्थापित करते हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...