(कोरबा) नवरात्र पर भक्तिभाव से पूजा अर्चना हो रही वैष्णो दरबार में

  • 27-Sep-25 02:12 AM

कोरबा, 27 सितबंर (आरएनएस)। नगर के सीतामढ़ी क्षेत्र स्थित वैष्णो दरबार में नवरात्र पर भक्ति भाव के साथ देवी की पूजा अर्चना जारी है। मंदिर की स्थापना के दौरान पिछले दशक में कटरा से लाई गई ज्योति अखंड रूप से प्रज्वलित है इसलिए इस मंदिर का अपना खास महत्व है।
अश्विन नवरात्र पर्व पर शक्ति के अनुष्ठान के लिए इस मंदिर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से बताया गया कि नित्य पूजा अर्चना के साथ देवी का पाठ किया जा रहा है। देवी के भक्तों और अनेक परिवारों ने भोग प्रसाद और भंडारा की व्यवस्था की है। समिति से जुड़े सदस्यों का भरपूर सहयोग इस धार्मिक अनुष्ठान को ऊंचाई देने में लगातार प्राप्त हो रहा है।
पंडित भागवत प्रसाद तिवारी और शिवानंद झा के पौरोहित्य में मंदिर के वैदिक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। इस बार नवरात्र पर्व 10 दिन का होने के कारण देवी के भक्तों में विशेष उत्साह है। अपूर्व नगर सहित उपनगरीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालुओं की पहुंच यहां तक हो रही है।
गुफा से होकर पहुंचते हैं गर्भगृह तक
मंदिर का निर्माण करने के दौरान इस बात को ध्यान में रखा गया कि रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का एहसास लोग यहां पर कर सके। इसलिए भूतल से प्रवेश द्वार तैयार करने के साथ आगे सुरंग जैसा रास्ता बनाया गया। यहां से होकर श्रद्धालुओं को बीच में कई जगह दर्शन होते हैं और इसके बाद में गर्भगृह तक पहुंचते हैं। इस नवरात्र पर भूतल परिसर में जोत जवारा की स्थापना करने के साथ 599 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment