(धमतरी) दीपावली पर्व पर शासन कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान के निर्देश
- 16-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
० खरमोरा अटल आवास में हुई घटना का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस अब तलाश में जुटी
कोरबा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा 7 जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा अटल आवास में गांधी जयंती के दिन (2 अक्टूबर) एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक नशे में धुत युवक ने दो युवकों को सरेआम करीब आधे घंटे तक बेल्ट से पीटते हुए इलाके में सनसनी फैला दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट करने वाला युवक खरमोरा क्षेत्र का निवासी है, जबकि जिन दो युवकों को पीटा गया वे मुड़ापार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीडि़त युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन हमलावर युवक बेल्ट से बेरहमी से हमला करता रहा। खरमोरा अटल आवास में नशेडिय़ों का उत्पात अब आम बात हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में मारपीट और अशांति की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो के आधार पर हमलावर युवक की पहचान की जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
000
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies