(कोरबा) नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल : सरस्वती शिशु मंदिर में सप्तशक्ति मातृ संगम का हुआ भव्य आयोजन

  • 17-Oct-25 12:00 AM

० कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भावना, पर्यावरण संरक्षण जैसे पंच परिवर्तन विषयों पर हुआ संवादकोरबा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमुंडा में दिनांक 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को नारी जागरण एवं सशक्तिकरण को समर्पित सप्तशक्ति मातृ संगम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका के लिए जागरूक करना था। कार्यक्रम में नगर की अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं, जनप्रतिनिधि, शिक्षिकाएं एवं अभिभाविकाएं सम्मिलित हुईं।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में दिनांक 15.10.25 दिन बुधवार को सप्त शक्ति मातृ संगम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथिद्वय श्रीमती सोनी कुमारी विकास झा (अध्यक्ष नगर पालिका बाकी मोगरा), श्रीमती प्रमिला दीदी (पार्षद, गजरा) एवं अध्यक्षता श्रीमती डॉक्टर नीतू डेका (एसईसीएल चिकित्सालय आदर्श नगर), साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नेहा गुप्ता (अभिभाविका), पुनीता कश्यप दीदी (गायत्री मंदिर कुसमुंडा) एवं संस्था के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक जी मंच पर उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन से हुआ । संस्था के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक ने सप्तशक्ति संगम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मातृशक्ति को पञ्च परिवर्तन की जानकारी देना जिसमें कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी का भाव, एवं सामाजिक समरसता द्वारा राष्ट्र का नवनिर्माण करना है। गायत्री मंदिर के पुनीता दीदी ने भगवत गीता में वर्णित नारियों की सप्त शक्तियों का स्मरण करवाया।कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉक्टर नीतू डेका ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में यह अभियान मातृशक्ति को जागृत कर समाज में संस्कार आत्म बल और स्वाभिमान की भावनाओं को सशक्त कर रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभावक श्रीमती नेहा गुप्ता ने बच्चों के पालन पोषण में मां की अहम भूमिका से परिचित कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा ने कुटुंब व्यवस्था को भारतीय जीवन का आधार बताया।कार्यक्रम के दौरान हेमलता शर्मा दीदी जी द्वारा प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रभक्ति गीत का आयोजन किया गया जिसमें स्थान प्राप्त महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक अभिभाविकाओं ने उपस्थित होकर अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती संगीता वर्मा दीदी ने किया। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री दीपचंद जँघेला द्वारा आभार ज्ञापित कर शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शांति कुमार राठौर, सप्तशक्ति संगम के मुख्य वक्ता अंजना पाराशर दीदी जी, काकोली चैधरी, तनु मुखर्जी, श्रीमती संगीता दुबे, भोगवती राजन, भूमोती जांघेला, सुधा चैबे, सीमा दीवान, खगेश्वरी चंद्रा दीदी जी एवं समस्त आचार्य परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment