
(कोरबा) नूतन के सभापति बनने पर वार्डवासियों ने किया भव्य स्वागत
- 09-Mar-25 02:24 AM
- 0
- 0
कोरबा, 09 मार्च (आरएनएस)। कोरबा जिला नगर निगम नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में वार्डवासियों ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। यह समारोह गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। वार्ड के नागरिकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ नूतन सिंह ठाकुर का स्वागत किया। स्वागत जुलूस में ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग झूमते नजर आए।
स्थानीय युवाओं ने पटाखे फोडकर अपनी खुशी का इजहार किया। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर सभापति को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नूतन सिंह ठाकुर सभापति ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे वार्ड की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। समारोह में कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। वार्ड के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना दिया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...