
(कोरबा) नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने सियान सदन में वरिष्ठ जनों से मुलाकात की
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
० डॉ महंत दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेकोरबा 07 अक्टूबर (आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत कल कोरबा प्रवास पर रहे और शाम करीब पांच बजे पुरानी बस्ती निवासी व दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी इशहाक रिजवी (बाबा खान) के निवास में पहुंच कर शोकाकुल परिवार से भेट कर शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने बताया की रिजवी परिवार से खास कर बाबा भाई से जब वे चांपा में थे तब से संबध रहा है बाबा भाई कांग्रेस के सच्चे वरिष्ट कार्यकर्ता थे बता दे की डॉ महंत का काफिला चित्रा टाकीज के सामने स्थित निगम द्वारा निर्मित सियान सदन में भी रुका और वहां वरिष्ट जनों से मुलाकात की जो वहां कैरम खेल रहे थे। डॉ महंत ने भी उनके साथ कैरम खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कैरम का लुफ्त उठाया और बचपन के दिनों को याद किया। इस अवसर पर वरिष्ट नेता मूरित राम साहू, धरम निर्मले,सुरेश सहगल, हरीश परसाई,श्याम सुन्दर सोनी, सुनील जैन,समिति के अध्यक्ष विमल थवाईत,सचिव बोध सिंह,उपाध्यक्ष टिकेश्व सिंह, यहसान खान,खगेश्वर सिंह,बजरंग सोनी,रियाज अली, प्रदीप जायसवाल सहित काफी लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...