(कोरबा) पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
- 01-Oct-25 06:45 AM
- 0
- 0
कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपाली गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
यह सनसनीखेज वारदात बुधवार सुबह की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले चैतराम धनवार और उनकी पत्नी बंधन बाई धनवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान, शराब के नशे में धुत पति चैतराम ने आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से पत्नी बंधन बाई पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बंधन बाई की मौके पर ही मौत हो गई और घर का फर्श खून से सन गया.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घर के बाहर इक_ा हो गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पति चैतराम धनवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या की मुख्य वजह बताया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...

