
(कोरबा) पानी निकलने वाले पाईप में घुस कर बैठा था विशालकाय अजगर-2 घंटे चला रेस्क्यु
- 01-Oct-24 11:28 AM
- 0
- 0
कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा जिले के पंप हाऊस कॉलोनी में एक परिवार किचन के पानी बाहर नहीं जानें से कुछ दिनों से परेशान था। नाली जाम होगी। सोचकर पाईप को निकलवाने मजदूर बुलाया गया उन्होंने जो नजारा देखा उसको देख कर उन लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। श्री निवास का पूरा परिवार कुछ दिनों से एक समस्या से परेशान था वह समस्या थी किचन के पानी का बाहर न निकलना, सफाई के लिए आदमी बुलाया गया और पाईप को खुलवाया तभी देखा की उस पाईप के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था अजगर होने की जानकारी रेस्क्यु टीम को दी गयी। जिसके बाद जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के सीनियर मयंक बागची मौके स्थल पहुंचे और कॉलोनी के लोगों की मदद से पाईप को सावधानी से पहले तो तोड़ा गया फिर आखऱिकार अजगर बाहर आया जो 3 बड़े चूहे खाकर अंदर दुबक गया था। उसे सुरक्षित बोरे में भर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...