(कोरबा) पुन:मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी करने अभाविप ने कुलपति को लिखा पत्र

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कोरबा, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। पुन:मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कोरबा ने शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से अटल विहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति को पत्र लिखा है।अभाविप कोरबा द्वारा कुलपति को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिछली परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट हुए विद्यार्थियों द्वारा पुन: मूल्यांकन हेतु फॉर्म भरा गया था जो कि काफी समय उपरांत भी परिणाम विद्यार्थियों के समक्ष नहीं आ पाया है जिस कारण सैकड़ों विद्यार्थी भयभीत व चिंतित हैं। इसलिए पिछले परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हुए विद्यार्थियों द्वारा पुन: मूल्यांकन फॉर्म का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे विद्यार्थी परीक्षा परिणाम जान सकें और आगे की पढ़ाई को सुचारू कर सकें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment