
(कोरबा) पुलिस ने चेंकिग के दौरान अवैध रुप से परिवहन कर ले जाते 1080 चादर जप्त किए
- 31-Oct-23 09:31 AM
- 0
- 0
कोरबा, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने गणेश कुमार गुप्ता पिता कन्हैया शाह, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा थाना गढहनी, जिला भोजपुर बिहार हामु सिंधी कॉलोनी चाम्पा थाना चाम्पा जिला जॉजगीर चाम्पा छ0ग0 से 1080 नग कटपीश एवं 12 बाई 07 के 1080 चादर कीमती 172800 (एक लाख बहत्तर हजार आठ सौ रुपये को पीकप क्रमांक-04 / एमएस / 8876 में परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त 1080 नग चादर को धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया । पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...