(कोरबा) पुल बनकर तैयार, लेकिन पहुंच मार्ग अधूराय बारिश में जलमग्न होता है रास्ता-श्रमिक, छात्र और ग्रामीण हो रहे परेशान

  • 07-Oct-25 12:00 AM

कोरबा 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दीपका से कटघोरा जाने वाला प्रमुख मार्ग आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। ग्राम पंचायत जवाली के समीप बने पुल का एप्रोच रोड अब तक तैयार नहीं हो सका है, जिसके कारण आमजन को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे, श्रमिक और व्यापारी दीपका से कटघोरा तक आवागमन करते हैं। शासन द्वारा इस मार्ग का कांक्रीटीकरण कार्य तो पूरा कर लिया गया, किंतु पुल के दोनों ओर पहुंच मार्ग अधूरा रहने से लोग मजबूरन पुल के नीचे से होकर आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य वर्षों पहले प्रारंभ हुआ था, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। परंतु एप्रोच रोड का काम अधूरा रहने से पुल का उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है।बरसात के दौरान पुल के नीचे का रास्ता पानी में डूब जाता है, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है और लोगों को जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ता है। जवाली क्षेत्र से होकर एसीबी पावर प्लांट के श्रमिक, स्कूल के बच्चे और आम नागरिक प्रतिदिन इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। अधूरे कार्य को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान विधायक को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए, ताकि एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र पूरा हो और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment