
(कोरबा) पूरे देश में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव-कोरबा में भी होगा भव्य आयोजन
- 14-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
० तेरापंथ युवक परिषद व सकल जैन समाज की पहल, 17 सितम्बर को कई स्थलों पर लगेगा रक्तदान शिविरकोरबा 14 सितंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर 2025 को पूरे देश में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव दृ रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय महाअभियान के तहत छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी तेरापंथ युवक परिषद, सकल जैन समाज एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और राज्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कई रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।कोरबा में यह शिविर जैन मंदिर (पुराना बस स्टैंड), एम.जे.एम. हॉस्पिटल (नया बस स्टैंड), जैन मंदिर (बुद्धवारी) एवं एन.के.एच. हॉस्पिटल (कोसाबाड़ी) में लगाए जाएंगे। हजारों युवाओं एवं समाजसेवियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यह अभियान जीवन बचाने के उद्देश्य को साकार करेगा। रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।आयोजक: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ युवक परिषद कोरबा एवं सकल जैन समाजसहयोगी संस्था: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (छ.ग.) एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी
Related Articles
Comments
- No Comments...