(कोरबा) पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एसईसीएल प्रबंधन को चेताया, कहा-मुआवजा और नौकरी के बाद ही हो भू-अधिग्रहण

  • 27-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 27 सितंबर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले के हरदी बाजार का दौरा कर उन लोगों से मुलाकात की, जिनकी भूमि कोयला खदान के लिए अधिग्रहित की जानी है।इस दौरान पूर्व विधायक बोधराम कंवर और अन्य ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और व्यथा भूपेश बघेल के सामने रखी। उन्होंने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन को भूमि अधिग्रहण से पहले प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा और रोजगार की गारंटी देनी चाहिए।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया कि बिना मुआवजा और नौकरी के अधिग्रहण न तो न्यायसंगत होगा और न ही ग्रामीणों की सहमति संभव है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हरदी बाजार आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। वे यहां भू-विस्थापितों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान तलाशने पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व खनिज विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और पादप बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।कोरबा लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी के नेतृत्व में कॉलेज चैक के पास सैकड़ों एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक अभय तिवारी, एनएसयूआई ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर, शहर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, दीपचंद केसरवानी, रवि कुमार सोनी, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री शहजाद आलम, दीपेश यादव, कुलदीप राठौर, आशुतोष वर्मा, कमल चंद्रा, विपिन चैरसिया, अभिषेक सिंह, आशिफ खान, यशवर्धन, वेंडी, सौरभ, निखिल, राऊनित कुलदीप, तुला राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। भूपेश बघेल ने इस अवसर पर भू-विस्थापितों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की और आश्वासन दिया कि उनकी लड़ाई को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment