(कोरबा) पेंशनर संघ की बैठक सम्पन्न

  • 30-Oct-23 12:00 AM

कोरबा, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक आईटीआई रामपुर शाखा के बैंक मैनेजर बिंदेश्वर कामत की अध्यक्षता में होटल टॉप इन टाउन में बैठक आयोजित हुई जिसमें श्री कामत ने अपने विचार रखें और उन्होंने कहा कि पेंशनर साथियों को हमारे बैंक से किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो सीधे मेरे से संपर्क करें।अध्यक्ष आर के शर्मा ने पेंशनर साथियों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।इस महत्वपूर्ण बैठक में आर के शर्मा, प्यारेलाल चौधरी, नागेश चंद गौराहा, अजय पांडे, जेपी श्रीवास्तव, राजेंद्र जोशी, संत राम दिवाकर, के वी एल स्वर्णकार, आर एस यादव, ए आर श्रीवास, एन के नामदेव, जेएस पोर्ते, जे एस लोधी, आर एस गिरी, एस आर श्रीवास, सी पी एस चंदेल, गोपाल प्रजापति प्यारेलाल चौहान, एनआर बाईशताले, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, आर डी यादव, मकबूल खान, जी आर निर्मलकर, एसके बिस्वास, सुरेश कुमार द्विवेदी, आर के पांडे हीराराम कंवर, अमर सिंह कंवर , निरंजन सिंह आदि भारी संख्या में उपस्थित थे। अंत में प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment