
(कोरबा) पोड़ी उपरोड़ा में खंड स्तरीय सजग कोरबा कार्यक्रम आयोजित
- 03-Oct-24 05:52 AM
- 0
- 0
कोरबा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशानुसार पोड़ी उपरोड़ा में खंड स्तरीय सजग कोरबा अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 114 ग्राम पंचायतों की मितानिन उपस्थित रहीं, जिन्होंने जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम, नशा के खिलाफ जागरूकता, अभिव्यक्ति ऐप, महिला सुरक्षा मैत्री व्हाट्सएप हेल्पलाइन (9479282100) और यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। पुलिस ने सभी उपस्थित लोगों को इन विषयों पर जागरूक किया।बड़ी संख्या में मितानिनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और रैली भी निकाली। महिलाओं ने इस बात पर जोर दिया कि वे इस कार्यक्रम में मिली जानकारी को अपने गांवों तक पहुंचाएंगी और शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करने में पुलिस को सहयोग करेंगी।
इस कार्यक्रम में बांगो प्रभारी टीआई उषा सोंधिया, यातायात प्रभारी एसआई मलिक राम जांगड़े, मोरगा प्रभारी एएसआई भीम सेन यादव और अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। इस कार्यक्रम ने न केवल जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समुदाय में सुरक्षा और नशामुक्ति के प्रति एक नई सोच भी विकसित की।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...