(कोरबा) प्रेम प्रसंग में उठाया खौफनाक कदम: युवक-युवती ने डेम में लगाई छलांग, युवक बचा – युवती लापता
- 18-Sep-25 02:27 AM
- 0
- 0
कोरबा,18 सितंबर (आरएनएस): जिले के राताखार एनीकट डेम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंध के चलते एक युवक और युवती ने 25 फीट ऊंचे डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक तो किसी तरह बच गया, लेकिन युवती अब तक लापता है। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक डेम के बीच बने टापू में फंस गया था, जबकि युवती तेज बहाव में बह गई। युवक की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली, जिससे मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया गया। मछुआरों ने जब युवक को टापू पर फंसे देखा, तो तुरंत पुलिस और 112 को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली में पदस्थ आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता और उनके दो साथी बिना देर किए नदी में कूद पड़े। तेज बहाव में फंसकर चंद्रकांत खुद भी मुश्किल में आ गए, लेकिन उनके एक साथी ने ट्यूब फेंककर उन्हें बाहर निकाला।
स्थिति गंभीर देखते हुए नगर सेना की रेस्क्यू टीम और डीडीआरएफ को बुलाया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। युवक की पहचान राहुल नामदेव, निवासी काशी नगर, के रूप में हुई है।
राहुल ने बताया कि वह एमपी नगर अटल आवास की रहने वाली शीलू त्रिपाठी (22) से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शीलू के घरवाले तैयार नहीं थे। राहुल ने कहा कि उसने शीलू की मां से भी बात की थी, लेकिन इसके बाद शायद शीलू को डांटा गया, जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया।
राहुल के मुताबिक, शीलू एक डेंटल क्लीनिक में काम करती थी। छलांग लगाने के बाद वह बेहोश हो गया और डेम के बीच टापू पर जाकर फंस गया।
फिलहाल शीलू की तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
इस साहसिक रेस्क्यू में कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक संदीप टंडन, रामधन पटेल, चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह, आलोक पांडे और डायल 112 के स्टाफ प्यारेलाल भारद्वाज व ड्राइवर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम के साहसिक प्रयासों की सराहना की है।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...